भारत ने संभाली BRICS 2026 की अध्यक्षता, जयशंकर बोले— वैश्विक कल्याण के लिए ‘मानवता-प्रथम’ रणनीति पर रहेगा ज़ोर

भारत द्वारा BRICS 2026 की अध्यक्षता संभालने के साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार (13 जनवरी, 2026) को इस वर्ष के लिए आधिकारिक वेबसाइट, थीम और लोगो का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता ‘मानवता-प्रथम’ और ‘जन-केंद्रित’ दृष्टिकोण अपनाएगी।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि लोगो कमल के फूल पर आधारित है।
नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इन पहलों का अनावरण करते हुए जयशंकर ने कहा कि BRICS की भारतीय अध्यक्षता सदस्य देशों की क्षमताओं को एक साथ लाकर वैश्विक कल्याण को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा,
“BRICS इंडिया 2026 की तैयारियों की शुरुआत वेबसाइट, थीम और लोगो के अनावरण के साथ की गई। भारत की BRICS अध्यक्षता लचीलापन (Resilience), नवाचार (Innovation), सहयोग (Cooperation) और सततता (Sustainability) को मजबूत करने के लिए मानवता-प्रथम और जन-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाएगी।”
विदेश मंत्री ने बताया कि 2026 में BRICS अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करेगा, और यह समूह उभरते बाज़ारों तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है।
भारत की अध्यक्षता की चार प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए जयशंकर ने कहा— लचीलापन, नवाचार, सहयोग और सततता।
उन्होंने आगे कहा,
“भारत BRICS को संवाद और विकास के लिए एक रचनात्मक मंच के रूप में देखता है, जो आपसी सम्मान, संप्रभु समानता और सहमति के सिद्धांतों के आधार पर व्यापक बहुपक्षीय प्रणाली का पूरक है। भारत अपनी अध्यक्षता को समावेशी, व्यावहारिक, जन-केंद्रित और परिणाम-उन्मुख बनाने का प्रयास करेगा।”



