चीन की चाल हो, या पाक के आतंकी… 600 KM ऊपर से सब कैद कर लेगा ISRO का ‘दिव्य दृष्टि’ सैटेलाइट, अन्वेषा लॉन्च

DRDO द्वारा विकसित अन्वेषा उपग्रह इस मिशन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जो उन्नत इमेजिंग क्षमताओं से लैस यह उपग्रह भारत के निगरानी ढांचे को मजबूत करेगा.
ISRO PSLV C62 launching: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की साल 2026 की पहली लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस स्टेशन श्रीहरिकोटा से हो गई है. इस लॉन्चिंग के साथ ही इसरो अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगा दी है. PSLV रॉकेट C-62 मिशन की लॉन्चिंग के जरिए भारत DRDO द्वारा डेवलप किया गया एक ऐसा सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा है, जिसकी ‘दिव्य दृष्टि’ से न चीन की चाल छिपेगी और ना ही पाकिस्तान के आतंकी. दुश्मन के बंकर हो या जंगलों में झाड़ियों के पीछे छिपने आतंकियों का सेफहाउस, 600 किमी की ऊंचाई से यह सैटेलाइट सब कुछ कैद कर लेगा.
अन्वेषा से चीन की चाल और पाक के आतंकी भी नहीं बचेंगे
DRDO द्वारा विकसित इस सैटेलाइट का नाम EOS-N1 (अन्वेषा) है. जिसे ‘दिव्य दृष्टि’ या हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट के रूप में जाना जाता है. यह सैटेलाइट न केवल पर्यावरण निग



