राष्ट्रीय
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों को पढ़ने की दी सलाह, बोले- अपडेट रहने की जरूरत

संक्षेप:
सीजेआई ने कहा, ‘हिसार में मेरा समय भले ही बहुत लंबा नहीं रहा हो लेकिन आपके साथ मेरे रिश्ते की अवधि अनंत है। मैं खुले तौर पर स्वीकार कर सकता हूं कि हिसार बार से मुझे जितना प्रेम और मार्गदर्शन मिला, वह बड़ी उपलब्धियां रही हैं।’
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने अपराध की बदलती प्रकृति से निपटने के लिए वकीलों को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बदलते अपराधों और उभरती वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अधिवक्ताओं, विशेषकर युवा वकीलों को, स्वयं को लगातार अपडेट रखना चाहिए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि अगर वकील ई-पुस्तकालय, डिजिटल संसाधनों और आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस हों तो इससे न केवल उनकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि न्याय प्रदान करने की प्रणाली भी अधिक प्रभावी होगी।



