अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से निकाला निर्णय

8 जनवरी 2026 की एक अहम अंतरराष्ट्रीय ख़बर में पता चला है कि अमेरिका ने 66 वैश्विक संस्थाओं से खुद को अलग कर लिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि ये संगठन “अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ” काम करते हैं। इनमें संयुक्त राष्ट्र से जुड़े 31 संस्थान और 35 अन्य अंतरराष्ट्रीय निकाय शामिल हैं। इस कदम के तहत अमेरिका ने क्लाइमेट परिवर्तन, श्रम, प्रवासन और वैश्विक सहयोग से जुड़े कई समझौतों को भी त्याग दिया है।



