बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, अब बाजार में किराना व्यापारी को मार डाला.. 18 दिन में छठा मामला l

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया है. नरसिंदी जिले में किराना दुकान चलाने वाले एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई. यह बीते 18 दिनों में हिंदू समुदाय से जुड़ी छठी हत्या बताई जा रही है l
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला नरसिंदी जिले का है, जहां किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती की बदमाशों ने हत्या कर दी. यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है l
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणि चक्रवर्ती चारसिंदुर बाज़ार में अपनी किराना दुकान चलाते थे. चारसिंदुर बाजार, नरसिंदी के पलाश उपजिला क्षेत्र में आता है. मणि चक्रवर्ती साधरचर यूनियन, शिबपुर उपजिला के रहने वाले थे और मदन ठाकुर के बेटे थे l



