Varanasi News: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज की पायल और निवेदिता शिक्षा सदन की वैष्णवी का तमिल भाषा में रिकॉर्डेड ऑडियो सुनाया।

विस्तार:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। इसे जिले के कई विद्यालयों, कार्यालयों आदि स्थानों पर लोगों ने सुना। इस बार प्रधानमंत्री ने मन की बात में काशी की दो बेटियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दोनों बेटियां मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने जिन दो छात्राओं का जिक्र किया उनमें से एक पीएम श्री राजकीय इंटर की कॉलेज की पायल पटेल और निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी सिंह हैं। इस दौरान पीएम ने दोनों बेटियों का ऑडियो सुनाया।
ऑडियो में दोनों ही छात्राएं तमिल भाषा में स्वागत करते हुए पूरा परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के बच्चे कितनी तेजी से तमिल सीख रहे हैं। क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे लिए भी हर्ष का विषय है कि मेरे विद्यालय की छात्रा ने देशभर में विद्यालय का नाम किया। निवेदि



