राजधानी में मेट्रो का नया चमत्कार, दिल्ली में पहली बार एक ही पिलर पर चलेगी मेट्रो और गाड़ियां

Delhi Development Project: दिल्ली के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीन प्रायोरिटी मेट्रो कॉरिडोर पूरे होते ही इस साल दिल्ली को तीन डबल-डेकर कॉरिडोर मिलेंगे. इन डबल-डेcker कॉरिडोर पर, ऊपर के लेवल पर मेट्रो चलेगी, नीचे फ्लाईओवर पर गाड़ियां और ग्राउंड लेवल पर सड़क पर बसें चलेंगी, आइए डिटेल में जानते हैं.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के फेज 4 विस्तार से राजधानी को अपने पहले तीन डबल-डेकर वायाडक्ट मिलेंगे. ये कंबाइंड स्ट्रक्चर ऊपरी लेवल पर मेट्रो ट्रेनों को ले जाएंगे, जबकि निचले डेक पर गाड़ियों के लिए छह-लेन का फ्लाईओवर चलेगा. इससे जगह बचेगी और ट्रैफिक जाम काफी कम होगा. फेज 4 के तीन प्रायोरिटी कॉरिडोर 2026 में अलग-अलग फेज में खुलने की उम्मीद है, जिससे यह इनोवेशन दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.



