बीजेपी-RSS की यह है शक्ति’ दिग्विजय सिंह ने की पीएम मोदी और संघ की तारीफ, तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी को दी सीख

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोदी फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने इसे RSS और भाजपा की ‘संघटन शक्ति’ का उदाहरण बताया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक सामान्य स्वयंसेवक कैसे नेताओं के चरणों में बैठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बन जाता है. यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने राहुल गांधी एक सीख भी दी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह तस्वीर उन्हें Quora साइट पर मिली और यह बेहद प्रभावशाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर दिखाती है कि किस तरह आरएसएस का एक जमीनी स्वयंसेवक और जनसंघ/बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठने से लेकर पहले राज्य का मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनता है.
दिग्विजय सिंह ने इसे संगठन की ताकत का जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली शक्ति उसके कैडर और मजबूत संगठन से आती है. उन्होंने ट्वीट के अंत में ‘जय सिया राम’ लिखते हुए अपनी बात समाप्त की.
राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह ने क्या दी सीख?
दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही अपने एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक सुधारों की जरूरत की ओर भी इशारा किया. उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा कि सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर राहुल गांधी की समझ बिल्कुल सटीक है और इसके लिए उन्हें पूरे अंक मिलते हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन पर भी उतना ही ध्यान दें.
अपनी पोस्ट पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
दिग्विजय सिंह ने लिखा कि जैसे चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत है, वैसे ही कांग्रेस पार्टी में भी संरचनात्मक बदलाव जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘संघटन सृजन’ की शुरुआत जरूर की है, लेकिन पार्टी को ज्यादा व्यावहारिक और विकेंद्रीकृत तरीके से चलाने की जरूरत है. उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल गांधी यह कर सकते हैं, हालांकि उन्हें मनाना आसान नहीं होता.
वहीं इस पोस्ट को लेकर सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं संगठन का पक्षधर हुं. आरएसएस और मोदी जी का घोर विरोधी हूं. मैंने बस संगठन की तारीफ की है.’



