Uk: खातों की खता… भुगत रहे स्कूली बच्चे,आधार लिंक न होने से नहीं मिला जूते और बैग का पैसा.

ऊधमसिंह नगर जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ कड़ाके की सर्दी से लड़ने की भी चुनौती है। आधार लिंक नहीं होने या अभिभावक का खाता अपडेट नहीं होने से स्कूल के बच्चों को जूते और बैग के लिए भेजी गई डीबीटी की राशि अब तक नहीं मिल सकी है। इस कारण बच्चे पुराने फटे जूते या चप्पल पहनकर ही स्कूल आ रहे हैं।
जनपद में कक्षा एक से आठ तक के 90,691 विद्यार्थियों के खातों में 3.45 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सितंबर में भेजे गए थे। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 165 रुपये बैग और 153 रुपये जूते के लिए दिए गए हैं। खाते लिंक नही होने से करीब 50 फीसदी बच्चों को धनराशि का लाभ नहीं मिला। रुद्रपुर के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में कक्षा एक से आठ तक कुल 239 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
मंंगलवार को यहां 155 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक दीप्ती जोशी गैरहाजिर मिलीं। इस स्कूल के 111 बच्चों को 10 माह बीतने के बाद भी जूते और बैग का पैसा नहीं मिल सका है। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में भी 143 बच्चों में से 73 बच्चों को जूते और बैग का पैसा नहीं मिल सका है।



