नए साल से दिल्ली में बनेंगे पिंक सहेली कार्ड, ये कागज होगा जरूरी, जानें कहां-कहां बनेंगे

दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। नए साल से उन्हें सौगात मिलने जा रही है। डीटीसी बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंक स्मार्ट कार्ड बनने जनवरी, 2026 से शुरू होने जा रहे हैं।
दिल्ली की महिलाओं के लिए नए साल से पहले एक गुड न्यूज आई है। डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंंक सहेली स्मार्ट कार्ड का लंबे समय से इंतजार कर रही महिलाओं को यह कार्ड मिलने जा रहा है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही यह सौगात मिलना शुरू हो जाएगी। दिल्ली परिवहन विभाग ने लंबी प्रक्रिया के बाद स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए दो पेमेंट बैंकों एयरटेल और मफिन पेमेंट बैंक को फाइनल कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सरकार नए साल से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए काउंटर खोलेगी। इन काउंटर्स पर महिलाएं दिल्ली का आधार कार्ड बतौर पहचान पत्र दिखाकर पिंक सहेली कार्ड बनवा सकेंगी। डीटीसी अधिकारियों के अनुसार, चयनित बैंक बस यात्रियों के लिए तीन तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करेंगे।



