अंतरराष्ट्रीय
30 मिनट चली पत्रकार, गिन लिए 50 पान-पीक के धब्बे, लंदन की सड़कों का ये हाल l

लंदन के वेम्बली इलाके की सड़कों पर पान और गुटखे से बने ‘भूरे दागों’ को दिखाता एक सोशल मीडिया वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों, कारोबारियों और इंस्टाग्राम यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
लंदन में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है. इसका असर वहां की संस्कृति, खानपान और त्योहारों में साफ दिखता है, लेकिन कई बार भारत की कुछ बुरी आदतें भी विदेशों तक पहुंच जाती हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी ओर इशारा कर रहा है, जिसमें लंदन के एक इलाके में गुटखा-पान की थूक से बने दाग दिखाए गए हैं.



