पानी भी नहीं दिया…’, भारतीय व्लॉगर को चीन ने 15 घंटे हिरासत में रखा, अरुणाचल पर किया था

भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश पर की गई टिप्पणी के चलते उन्हें चीन में करीब 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया. इंस्टाग्राम पर साझा वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका किसी राजनीतिक एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है.
आज सोशल मीडिया पर ऐसे कई यूट्यूबर्स नजर आते हैं जो चीन की यात्रा करते हुए वहां की संस्कृति, टेक्नोलॉजी और विकास को बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश करते हैं. इनके वीडियो देखकर कई बार दर्शक चकाचौंध रह जाते हैं और चीन की आधुनिकता और इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते नहीं थकते. चीनी टेक्नोलॉजी की प्रगति, स्मार्ट सिटी की झलकियां, और देश के ऐतिहासिक स्थलों के सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. हालांकि, चीन में भारतीय टूरिस्टों के साथ वहां के लोगों या प्रशासन का रवैया कैसा रहता है, यह विषय अक्सर नजरअंदाज रह जाता है.



