उत्तराखंड: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बेटा निकला हत्यारा

हरिद्वार: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या का पुलिस और सीआईयू टीम ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं….बल्कि उनके अपने बेटे यशपाल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर करवाई थी। आरोपियों ने करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए यह योजना बनाई थी।यशपाल ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि वह पिता के साथ शादी में जा रहा है। जांच में बेटे के बयान लगातार उलझने लगे, फिर वह टूट गया और अपराध कबूल किया।
पुलिस ने यशपाल ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस और वारदात के समय के कपड़े व जूते भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यशपाल ने दोनों साथियों को 30 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो देने का वादा किया था।यशपाल ने पिता को दोस्त की शादी का झांसा देकर कार में बिठाया और जटवाड़ा पुल के पास योजना के मुताबिक राजन ने तमंचे से दो गोलियां मारकर पिता की हत्या कर दी। वारदात के बाद यशपाल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।



