प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

*गोंडा*
गोंडा जिले में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशासन गोंडा के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोंडा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हो रहीं है जिसमें प्रतियोगिता के तीसरे दिन लीग का उद्घाटन फुलवारी के प्रबन्धक क्रांति सिंह,उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, द्वारा किया गया उन्होंने आज के प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी प्रथम मैच जो बनारस व कानपुर के मध्य हुआ जिसमें बनारस 3 _ 0 से विजई रही ।दूसरा मैच बरेली व सहारनपुर के मध्य हुआ जिसमें बरेली 14_0 से विजई रही । तीसरा मैच प्रयाग राज व अलीगढ़ के मध्य हुआ जिसमें दोनों ही टीम 1_1 गोल मारी जिससे मैच ड्रा रहा । उक्त अवसर पर आशीफ नजबी मैच कमिश्नर, आयुब शाह बहराइच मण्डल सचिव फुटबाल, हाजी मनुव्वर सीनियर रेफरी व सचिव मऊ फुटबाल, व्यायाम शिक्षक व संह संयोजक फुटबाल संघ संजय सिंह, जिला क्रीड़ासचिव राजेश पाण्डेय, ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक डॉ प्रत्यूष राज ,खेलों इण्डिया प्रशिक्षक मो० तौकीर, क्रिकेट प्रशिक्षक विशाल तिवारी, उक्त अवसर पर आयोजक उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



