गोण्डा स्टेशन पर जवानों ने लौटाया खाना, प्लेटफार्म पर बिखरी रहीं सैकड़ों थालियाँ

*मिलेट्री स्पेशल में फूटा असंतोष — बोले जवान, “खाने की गुणवत्ता बेहद खराब”*
*गोण्डा*
बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर जा रही मलेट्री स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की शाम जब गोण्डा रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर तीन पर कुछ ऐसा नज़ारा दिखा, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
फौज के जवानों ने खाना देखकर ही थालियाँ रख दीं। किसी ने निवाला तक नहीं लिया। चंद मिनटों में ही प्लेटफार्म पर सैकड़ों भरी और खाली प्लेटें बिखर गईं। रातभर वही खाना प्लेटफार्म पर सड़ता रहा।
जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी फूड प्लाजा द्वारा मलेट्री स्पेशल के लिए एक हज़ार प्लेट भोजन तैयार कराया गया था। ट्रेन को सुबह 9 बजे पहुंचना था, लेकिन यह शाम 5:30 बजे पहुँची। देरी के कारण भोजन पहले से ठंडा और बेस्वाद हो गया था।
जवानों ने कहा कि खाने की गुणवत्ता बेहद खराब थी, स्वाद नहीं था और साफ-सफाई भी ठीक नहीं थी। इसी कारण किसी ने खाना नहीं खाया।
रातभर प्लेटफार्म नंबर तीन पर आरपीएफ पोस्ट के समीप व आर एम एस के पीछे भरी-खाली प्लेटें बिखरी रहीं, जबकि रेलवे प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
इस मामले में जब स्टेशन मास्टर रायसिंह मीना से बात की गई तो उन्होंने कहा जवान खाना खाकर प्लेटे फेक दिए है।
लेकिन जब उन्हें बताया गया कि तस्वीरों और वीडियो में भरी प्लेटें दिखाई दे रही हैं, तो उन्होंने कहा
“मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”
वहीं आईआरसीटीसी के सहायक मैनेजर शिव दूबे से उनके मोबाइल नंबर 9794863610 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा फिलहाल मै अवकाश पर हूँ और फोन काट दिया।खाने की गुणवत्ता पर जवानों की नाराज़गी ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि
अगर फौज को दिया गया खाना घटिया है, तो आम यात्रियों क्या मिलेगा,रातभर प्लेटफार्म पर सड़ते खाने ने न सिर्फ सफाई व्यवस्था की पोल खोली, बल्कि आईआरसीटीसी के दावों की हकीकत भी सामने रख दी।



