गोण्डा के अजय कुमार यादव को पीएचडी उपाधि मिली: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदान की

*गोंडा*
अयोध्या में आयोजित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में डॉ. अजय कुमार यादव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। सोमवार को आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें यह उपाधि दी।
डॉ.अजय कुमार यादव ने केमिस्ट्री विषय में अपना शोध कार्य प्रो.आशुतोष सिंह (रसायन विज्ञान विभाग के ०एस ०साकेत महाविद्यालय अयोध्या) के निर्देशन में पूरा किया है। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वे तुल्ला पुरवा परेड सरकार निवासी राम दीन यादव के पुत्र हैं, जो कोषागार गोंडा से कैशियर पद से सेवानिवृत्त हैं l
इस अवसर पर उनके परिवार सहित विधायक बलरामपुर सदर एवं पूर्व मंत्री पल्टूराम, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, मनोज यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ.अजय कुमार यादव को बधाई दी है।



