राजस्थान
राजस्थान में बस में भीषण आग लगी, दस से बारह लोगों की मौत की आशंका है

मंगलवार को राजस्थान के जैलसमेर में एक निजी बस में भयंकर आग लगी, जिससे कई लोग घायल हो गए। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि हादसे में दस से बारह लोगों की मौत हो सकती है। वहीं, आग लगने की वजह पता नहीं चली है।



