गोंडा
सिद्धपीठ श्री संकटमोचन हनुमान एवं मां दुर्गा मंदिर पर नौ दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत मुजेहना विकास खंड के ग्राम पंचायत पूरेसबसुख के राजस्व गांव सोहिली में स्थित सिद्धपीठ श्री संकटमोचन हनुमान एवं मां दुर्गा मंदिर में 29 वा नौ दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 11अक्टूबर से शुरू होकर रविवार 19 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक पंडित प्रेम नारायण मिश्रा ने बताया कि 11अक्टूबर को कलश स्थापना व हनुमान जी की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। नित्य रामायण पाठ एवं चलचित्र के माध्यम से कृष्ण भगवान एवं हनुमान जी की लीलाओं को दिखाया जाएगा रात्रि में 9.30 पर महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। 19अक्टूबर को प्रात बेला में हनुमान जी के जन्मोत्सव के पश्चात हवन पूजन, ब्रह्म भोज एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग व भाग लेने की अपील की गई है।



