बतौर कप्तान रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर खत्म, बीसीसीआई ने मैसेज कर दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर कप्तान बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले रोहित शर्मा अब इस जिम्मेदारी को निभाते नजर नहीं आएंगे. शनिवार 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई वनडे टीम का कप्तान चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को बनाया. इसी के साथ रोहित के कप्तानी का दौर खत्म हो गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने इस दिग्गज कप्तान को खास संदेश देकर बधाई दी. इससे यह भी साफ कर दिया कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा दोबारा बतौर कप्तान नजर नहीं आएंगे.
हर किसी को 4 अक्टूबर का इंतजार था क्योंकि रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी रहेगी या जाएगी इस पर फैसला आना था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी नाम तो था लेकिन चयनकर्ताओं ने कप्तान शुभमन गिल को चुना. इसी के साथ एक महान भारतीय कप्तान का दौर खत्म हो गया. रोहित शर्मा अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे. बीसीसीआई ने टीम सलेक्शन के बाद एक पोस्ट किया और बताया कि अब उनका कप्तानी करियर खत्म हो गया.
बीसीसीआई ने पोस्ट करते हुए लिखा, रो हिट इफेक्ट. एशिया कप 2023 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025. रोहित शर्मा के वनडे कप्तान के दौर को सलाम.
रोहित शर्मा को बतौर कप्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते देखने का फैंस के दिल में मलाल रह गया. वो आगे इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी सवाल खड़ा हो गया. एक कप्तान जिसने अभी कुछ महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीती उसे वर्ल्ड कप तक के लिए मौका नही दिया गया. तमाम दिग्गज हैरान हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर अच्छा रहा था.
रोहित का वनडे कप्तानी करियर
बतौर वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 56 मुकाबले खेले जिसमें भारत को 42 में जीत दिलाई. उनके जीत का प्रतिशत 76 का रहा. पिछले 16 मैच आईसीसी इवेंट में उन्होंने सिर्फ 1 गंवाया. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने के बाद वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए. रोहित का लक्ष्य था कि वो अगला वर्ल्ड कप जीतकर करियर खत्म करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.



