शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमाओं एवं जूमें की नमाज एक साथ पडने पर एसडीएम कर्नलगंज सहित अधिकारियों ने एक रणनीति बनाई

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत करनैलगंज तहसील क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन और शुक्रवार की नमाज एक साथ पड़ने पर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने रणनीति तैयार की है। एसडीएम नेहा मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि करनैलगंज तहसील क्षेत्र में दशहरे के दूसरे दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। उस दिन शुक्रवार की नमाज का भी समय रहेगा। इस स्थिति में तहसील के चारों थानों कटरा बाजार, कौड़िया, परसपुर, करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में किसी प्रकार की उत्तेजक नारेबाजी, असलहों का प्रदर्शन न हो। जहां जहां शोभायात्रा या जुलूस धार्मिक स्थलों के सामने से निकलता हो वहां सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि करनैलगंज, परसपुर व कटरा बाजार नगर क्षेत्र को अलग अलग जोन में बांट कर वहां पुलिस, पीएसी के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। उसके पहले पुलिस सभी धार्मिक स्थलों पर निगरानी के साथ आसपास के मकानों की छतों पर ड्यूटी लगाई जाय, नमाज और विसर्जन का समय अलग अलग होने के बावजूद एहतियातन पुलिस, पीएसी को धार्मिक स्थलों पर तैनात किया जाएगा। तीनों नगर क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एसडीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव निकट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिमा को राजनैतिक रंग न दिया जाए इसके लिए बीट के सभी पुलिस कर्मियों को खाका तैयार कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व उन्हें शांति व्यवस्था के तहत पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 700 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।



