राष्ट्रीय
भारत को यूएई से खालिस्तानी आतंकी परमिंदर पिंडी की बड़ी सफलता मिली

भारत को यूएई से खालिस्तानी आतंकी परमिंदर पिंडी की बड़ी सफलता मिली केंद्रीय अधिकारियों की मदद से पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनैशनल के आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को यूएई से भारत लाया है। पिंडी में हैप्पी पासिया और हरविंदर सिंह दो विदेशी आतंकवादी हैं। वह बटाला-गुरदासपुर जिले में पेट्रोल बम हमलों, रंगदारी, हथियारों की तस्करी व फंडिंग सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।



