एसपी ने पांच निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

*जिले के कई निरीक्षक पुलिस अधीक्षक के निशाने पर*
*गोंडा*
पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने देर रात पांच निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, बता दें कि मनकापुर में रहे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को अपराध शाखा भेजा गया है, वहीं धानेपुर के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह को मनकापुर का प्रभार सौंपा गया है, पुलिस लाइन में रहे यशवंत कुमार सिंह को वजीरगंज का चार्ज दिया गया, जबकि प्रभारी निरीक्षक कौड़िया अरविंद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर बनाया गया, निरीक्षक गोविंद कुमार को थाना धानेपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया का प्रभार सौंपा गया है, आपको बता दें कि कानून व्यवस्था को जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है जिससे जनपद की कानून व्यवस्था सुचार रूप से चल सके, विभागीय सूत्रों की माने तो अभी दो निरीक्षको की जांच चल रही है और एसपी द्वारा बहुत जल्द ही उस पर निर्णय लिया जाएगा, जिसको लेकर जिले के पुलिस विभाग में खलबली मची है।*



