दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में उमस के भी आसार

दिल्लीवालों की सुबह आज बादलों के साए में हुई. सूरज झांक-झांक कर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन घने बादलों ने उसका रास्ता रोक रखा था. सुबह का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस वजह से मौसम न तो बहुत ठंडा था और न ही बहुत गर्म, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान जरूर किया
पूरे दिन उमस करेगी परेशान
तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लेकिन उमस की वजह से गर्मी का अहसास थोड़ा ज्यादा हो सकता है. बारिश के बाद हल्की ठंडक तो मिलेगी, पर उमस का असर पूरे दिन बना रहेगा.
दोपहर तक बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 11 बजे से दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना है. कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश से तापमान थोड़ा गिर सकता है, लेकिन उमस और बढ़ने के आसार भी हैं. 35-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।



