गोंडा में महिला की मौत पर तीमारदारों का

*बुखार से बीमार 25 वर्षीय रोली आई थी करवाने इलाज, मेडिकल स्टोर के पीछे अवैध रूप से चलाई जा रही थी क्लिनिक, इलाज के दौरान महिला की मौत*
*गोंडा*
गोंडा जिले में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत मलारी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय रोली नाम की महिला का गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान शनिवार देर रात 10.30 बजे के करीब मौत हो गई है। 25 वर्षीय रोली बुखार होने पर डॉक्टर शोएब इकबाल के पास देर शाम इलाज करवाने आई थी। जहां जनता मेडिकल स्टोर के अंदर डॉ. शोएब इकबाल द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर शोएब इकबाल द्वारा रोली को बुखार ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया और इसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और महिला की मौत हो गई। 25 वर्षीय महिला की मौत के बाद नाराज परिजन बीते 2 घंटे से गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने जनता मेडिकल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों को काफी देर से समझाया जा रहा है लेकिन परिजन शव देने को तैयार नहीं है। वही गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस जनता मेडिकल स्टोर के संचालक को नगर कोतवाली ले गई है जहां पूछताछ करके पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जब पूरे मामले को लेकर के नगर कोतवाली के एएसआई ब्रह्मानंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों ने सूचना दी है कि डॉक्टर शोएब इकबाल के यहां इलाज करवाने के लिए एक महिला आई थी उसकी मौत हो गई है हम लोग मौके पर पहुंचे हैं परिजनों को समझ कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन परिजन लाश देने को तैयार नहीं है वह अभी भी यहां पर हंगामा कर रहे हैं गोंडा बलरामपुर हाईवे पर लगी भीड़ को हटा दिया गया है।



