नौ दिवसीय बगला ब्रह्मास्त्र महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महापर्व के अभिजित मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के सर्वत्र मंगल विजयश्री हेतु 5दिवसीय

*अयोध्या।
*नारायणास्त्र महायज्ञ* का संकल्प लेकर कलश स्थापना के साथ महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया कि वैश्विक स्तर पर आस्तीन के सांपों की मिलीभगत से मोदीजी के विरुद्ध रचे जा रहे षडयनत्रो को जड़ से उखाड़ फेंकने की प्रार्थना करते हुए भारत नवनिर्माण प्रयासों के निर्विघ्न सफलता हेतु महायज्ञ में विष्णु सहस्रनाम और नारायण अस्त्र मंत्र का जप किया जाएगा।एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए दिन रात जूते हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर आस्तीन के संपोले अपनी कुत्सित मंशा का जहर वो रहे हैं यह किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया ऐसे लोगों का अस्तित्व समाप्त करने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और सफलता के लिए अयोध्या में वर्ष 2014से ही धार्मिक महानुष्ठान संचालित है।
पण्डित कल्कि राम ने बताया कि *नारायणास्त्र महायज्ञ* सम्पन्न कर देश के सभी राज्यों में क्रमवार शतचण्डी महायज्ञ का आरम्भ होगा।



