पूर्व सैनिकों के हवाले होगा शहीद स्मारक: महापौर

वीर नारी शीला पांडेय समेत 10 पूर्व सैनिकों का सम्मान
अयोध्या। अगस्त क्रांति के मौके पर पूर्व सैनिकों से संवाद कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वादा किया कि शहीद शशांक तिवारी के स्वजन की सहमति के आधार पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। घर के आसपास की सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा। महापौर ने भरोसा दिलाया कि देवकाली अंडरपास का नामकरण जगदंबा प्रसाद पांडेय के नाम पर करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों की मांग के अनुरूप अयोध्या में वॉर मेमोरियल का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के गृहकर एवं जलकर माफ करने पर भी विचार करने का भरोसा दिया।
महापौर ने सिविल लाइन्स तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक को पूर्व सैनिकों के हवाले करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राम की पैड़ी एवं चौक में ऊंचा राष्ट्रध्वज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगर बनाने में पूर्व सैनिकों से सहयोग की मांग की और स्वच्छता समितियों से जुड़कर नगर में स्वच्छता का माहौल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने सैनिकों के कार्यक्षमता की तारीफ की और उन्हें नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान का भरोसा दिया। उन्होंने नई पीढ़ी को सैनिकों के आदर्श से प्रेरित होने का आह्वान किया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर अमर शहीद जगदंबा प्रसाद पांडे की वीर नारी शीला देवी, स्वर्गीय अंगद सिंह की पत्नी श्रीमती लल्ली देवी, स्वर्गीय हनुमान प्रसाद सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी।