सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम, शोक की लहर

*गोंडा*
गोंडा जिले के कर्नलगंज-कटरा बाजार मार्ग पर मंगलवार की बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उमरिया नहर के पास हुआ,जहां बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान ग्राम दिनारी के उसरेरिया निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र कैलाश और 19 वर्षीय मोहित पुत्र चंदी प्रसाद के रूप में हुई। दोनों युवक किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर पहाड़ापुर गए थे और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की बीती देर रात्रि में रामगढ़ मोड़ पर झाड़ी में वाहन संख्या यूपी 43X6155 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची मौके पर घायल अवस्था में पड़े युवकों को एंबुलेंस द्वारा कटरा बाजार सीएचसी भेजवाया गया,जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों घायलों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार कोरी पुत्र राम कैलाश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत दिनारी (उसरेर) थाना कर्नलगंज तथा उसी गांव निवासी मोहित कुमार 21वर्ष पुत्र चंदी प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक अनिल कुमार का विवाह मात्र चार माह पहले हुआ था,जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं मोहित की कम उम्र में मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। एक ही गांव के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत से गांव में मातम छाया हुआ है, वहीं दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोग मार्ग पर रात में भारी वाहनों की अनियंत्रित गति को हादसे का कारण मान रहे हैं।