मेरठ
Meerut : खुले छोड़े गड्ढे में गिरकर डूबने से तीन बच्चो की मौत

सिवास खास में बिल्डर की लापरवाही से निर्माणाधीन कालोनी में भरे बरसात के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गईं। मरने वालों में दो आठ साल के बालक और एक नौ साल की बालिका थीं।
बिल्डर ने 40 दिन पहले जेसीबी मशीन से कालोनी में खोदाई कर छह फीट गहरे गड्ढे को खुला छोड़ दिया। गड्ढे में बरसात का पानी भरने से तालाब जैसे हालात हो गए।
रविवार को गांव के ही तीन बच्चे पांच रुपये की दुकान से खरीदारी करने के बाद लौटते समय पानी के गड्ढे में गिरकर डूब गए। 20 घंटे बाद घर से सौ मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन कालोनी में भरे पानी में तीनों बच्चों के शव तैरते मिले।
शव मिलने के बाद आक्रोशित परिवार के लोगों ने बागपत मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। घंटों की मशक्तत के बाद ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।