हादसे में जान गंवाने वाले सभी 11 श्रद्धालुओं का गमगीन माहौल में सम्पन्न हुआ अंतिम संस्कार

*घटना में लापता बालिका का आज घटनास्थल से लगभग 30 किमी दूर नहर शाखा मे हुआ बरामद*हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हुई*
*2 मृतकों को पैतृक गांव तो 9 की अयौध्या धाम में परिजनों ने दी मुखाग्नि*।
*गोण्डा*
बीते दिवस रविवार को थाना मोती गंज क्षेत्र सीहागांव से पौराणिक स्थल पृथ्वी नाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व दर्शन करने बोलेरो वाहन से जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था थाना कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र ग्राम सभा बेलवा बहुता के रेहरा गांव स्थित सरयू नहर शाखा 4 मे तेज रफ्तार होने से पलट गया था । क्षेत्रीय ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी में समाई गाड़ी को रस्से से बांध कर किनारे लगाया शीशा तोड़कर वाहन में फंसे श्रद्धालुओं को निकाला जिसमें 11लोगो की मौत हो चुकी थी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,मंडलायुक्त सहित सभी इस हृदयविदारक घटना से छूब्ध दिखे सभी मृतकों का रविवार शाम तक पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया देर शाम सभी 11 मृत्को का शव गांव पहुंचा तो भारी भीड़ जमा रही बड़ा ही मार्मिक समय रहा हालांकि प्रहलाद तथा उनके भाई सहित 9 लोगो क्रमश राम करन पुत्र रामदेव, अनुसुइया,शुभ, सोमैया, प्रहलाद की पत्नी बीना, पुत्री काजल,महक उर्फ रिंकी,दुर्गेश नंदिनी पत्नी ननकन उर्फ रामरूप,अमित सहित 9 मृतको का शव 5 वाहनों द्वारा अयौध्या धाम श्मशान घाट शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया वहीं संजू पत्नी राम ललन वर्मा, गुड़िया पुत्री जगप्रसाद का उसके बहनोई जगप्रसाद वर्मा द्वारा गांव स्थित श्मशान घाट पर ही अंतिम संस्कार किया गया ।सभी 4 घायलो का इलाज चल रहा है शोकाकुल परिजनों के घर में स्थानीय पुलिस रही मुस्तैद,
गौरतलब हो इस मार्मिक घटना से जहां हर कोई गमगीन है। आलाधिकारियों का आना जाना ढांढस बंधाया जा रहा है वहीं पुलिस भी लगातार परिजनों को हर तरफ से सांत्वना दे रही है। हालांकि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार हो चुका है बावजूद लोग पीड़ित के घर आकर शोक-संवेदना प्रकट कर रहे हैं थानाध्यक्ष अरविंद यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी परिजनों के बीच रहकर समझा-बुझा रहे हैं आज भी सैकड़ों लोगों कि भीड़ मृत परिवार के घर जमा रही ।इस हृदयविदारक घटना में प्रहलाद ने पत्नी तथा दो पुत्रियों सहित तीन परिवार खोया है, जबकि उनके सगे भाई राम करन सहित पूरा परिवार काल के गाल में समां गया।
*आज सोमवार को लगभग 30 घटे बाद मिसिंग बालिका रचना का शव थाना मनकापुर क्षेत्र नहर से बरामद*
गोताखोर टीम कर देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया लेकिन अंधेरा होने से कार्य बाधित रहा आज सुबह से अभियान स्थानीय इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय के नेतृत्व में चल रहा था ।कि सूचना मिली की उक्त शव थाना मनकापुर क्षेत्र में नहर में बह रही थी जिसे निकाल लिया गया तत्काल थानाध्यक्ष इटियाथोक मोती गंज व मनकापुर पुलिस पहुंची शव का शिनाख्त श्रद्धालुओं के साथ पृथ्वी नाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में मिक्सिंग हुई ननकन उर्फ रामरूप गुप्ता की 10 बर्षीय बेटी रचना के रूप में हुई।थानाध्यक्ष मोती गंज अरविंद यादव व इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया की शव थाना मनकापुर क्षेत्र में बरामद हुई जिसकी विविध कार्यवाही थाना मनकापुर द्वारा किया जा रहा है।