रोजगार मेले में 106 बेरोजगारों ने कराया पंजीकरण, 11 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

*सपा नेता सूरज सिंह व डीआईओएस डॉ. रामचंद्र रहे मुख्य अतिथि*
*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत आर्यनगर में सोमवार को पार्वती देवी इंटर कॉलेज आर्य नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 205 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराने के लिए विभिन्न कंपनियों के समक्ष प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कुल 11 कंपनियों ने भाग लिया और 106 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काउंसलिंग एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरज सिंह रहे, जिन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. रामचंद्र की गरिमामयी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन और पर्यवेक्षण जिला सेवायोजन अधिकारी गुलाब चंद मौर्य एवं हरीश कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार आयोजन सहयोगी रहे ।विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य सुशील तिवारी, सतीश शुक्ला, राजीव रंजन मिश्रा, राजू सोनी, इंद्रजीत मौर्य, अनुभव श्रीवास्तव, आनंद दुबे, प्रमोद कुमार, रामगोपाल, नंदिनी, अमृतांजलि, और प्रियंका ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेले में भाग लेने आए अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के काउंसलिंग सत्रों में रुचि दिखाई और कई को उनके कौशल व योग्यता के आधार पर चयनित कर तत्काल नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया गया।