सलमान खान की एक्स सोमी अली ने लगाएं पंचोली और उनके बेटे पर गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर

बॉलीवुड सिनेमा के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की एक्स इन दिनों चर्चा में बनीं हुई है। जी हां, सोमी अली जो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों बंटोरती है। वह हमेशा ही कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है जो मीडिया की लाइमलाइट बन जाता है। अब सोमी ने बॉलीवुड के एक बाप-बेटे पर गंभीर आरोप लगाएं जिसे लेकर वह सुर्खियों में है।
आपको बता दें, कि सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह बॉलीवुड के पौपुलर स्टार आदित्य पंचोली और उनके एक्टर बेटे सूरज पंचोली पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आदित्य पंचोली तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो। उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है. तुम कचरा हो. तुम खुद के साथ कैसे जीतो हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो.’ सोमी अली की ये सोशल मीडिया लोगों के चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, सोमी अली ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
बताते चलें कि सोमी अली एक पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस है। जिनका जन्म 1976 ई मे हुआ। सोमी अली के पिता पाकिस्तानी और माँ ईराकी थी। सोमी अली ने अपने कैरियर की शुरूवात मुंबई में मॉडलिंग से शुरू की थी।
Manisha Pal