बेसिक शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त प्रयास से ब्लॉक संसाधान केंद्र मुजेहना पर विकास खंड स्तरीय मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन

*गोंडा*
ब्लाक संसाधन केंद्र मुजेहना परविकास खंड स्तरीय मेडिकल एसेसमेट कैंप का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना उपेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।
मेडिकल बोर्ड मे आर्थोपेडिक सर्जन डा0 पी एन सिंह, ई एन टी सर्जन डा0 पी एन राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 जय गोविंद जी की टीम के द्वारा बी आर सी पर आये हुए लगभग 84 बच्चों का परीक्षण करते हुए 48 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।
मेडिकल एसेसमेंट कैंप के सफल संचालन हेतु स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, सुनीत कुमार मिश्रा, पूनम मिश्रा, राम लाल, त्रिलोकी नाथ साहित समस्त बी आर सी स्टॉफ द्वारा सहयोग करते हुए सकुशल कैंप सम्पन हुआ। कैंप मे कम्पॉजिट स्कूल की दिव्यांग बालिका परी, कम्पॉजिट विद्यालय डेबरी कला के दिव्यांग बालक ओम प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय रुद्रगढ़ नौसी की काव्या व ममता तथा कम्पॉजिट विद्यालय बनकटी सूर्यबली सिंह दिव्यांग बच्चे यश का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। सभी बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस प्रयास की काफी सराहना किया।