मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न

*गोंडा*
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा विकासखंड वजीरगंज के ग्राम अशोकपुर टिकिया में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में बोरान का प्रयोग अवश्य करें । बोरान का प्रयोग करने से मूंगफली के दाने का विकास अच्छा होता है । इससे पैदावर में वृद्धि होती है । शांति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी देवी ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाहन किया । शांति फाउंडेशन के सचिव जीपी आनन्द ने खेती -किसानी पर स्वरचित कविता सुनाकर कृषकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर शांति फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द, वी आर समग्र जलवायु फल एवं औषधि संस्थान के शिवकुमार मौर्य सहित प्रगतिशील कृषकों रहमत अली, संजय, बाबूलाल आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के विक्रम सिंह यादव उपस्थित रहे ।