मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में हुआ शामिल

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के टॉप 10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। ये लिस्ट न्यूयॉर्क की ट्रैवल मैगजीन ट्रैवल + लीजर ने एनुअल वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड 2025 के लिए जारी की।
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट में 9वां स्थान मिला है। लिस्ट में शामिल होने वाला यह भारत का एकलौता एयरपोर्ट है। जिसने ने लगातार तीसरी बार लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड 2025 में तुर्किए का इस्तांबुल एयरपोर्ट टॉप पर रहा। इसके बाद सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दूसरा और कतर के दोहा स्थित हमद एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला। अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट को चौथी और दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पांचवी रैंक मिली।
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त सिंगल रनवे एयरपोर्ट है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह भारत का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
करीब 1900 एक़ॉ में फैला है और यहां से 54 इंटरनेशनल और 67 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी है।बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त सिंगल रनवे एयरपोर्ट है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह भारत का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।करीब 1900 एक़ॉ में फैला है और यहां से 54 इंटरनेशनल और 67 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी है।