गोंडा
दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने मनकापुर कोर्ट पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

*गोंडा*
गोंडा जिले के मनकापुर में स्थित केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पूज्यनीय पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक कुंवर आनंद सिंह के निधन पर आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे आदि लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय कुंवर आनंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, हर्ष वर्धन सिंह, अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित थे।