शिक्षक की जिंदगी भर की कमाई एक सैलाब आने की वजह से सारी चली गई शिक्षक पूरी तरह से तबाह होगया

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में थुनाग क्षेत्र में 30 जून को बादल फट गया फिर वहां पर बहुत तेज बाढ़ आई बारिश हुई लोगों के घर तक तबाह हो गई शिक्षक की जिंदगी भर की कमाई कुछ ही घंटे में चली गई शिक्षक पूरी तरह से तबाह होगया
दोनों पति-पत्नी ने बहुत मेहनत करके इतने रुपए इकट्ठे किए थे
और यह पैसे खट्टे किए थे वह कोई छोटी रकम नहीं थी पूरे 30 लाख रुपए थे
और कुछ रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लिए थे तब जाकर इन लोगों ने 30 लाख रुपए इकट्ठे कर पाए थे सैलाब इतनी तेज ताकि जिसमें रुपए रखे थे वह खुद बहता हुआ चला गया
अब पति पत्नी उन रुपए को कचरे में ढूंढ रहे हैं सैलाब बहुत तेज था तो सैलाब की वजह से वह रुपए इधर-उधर बिखर गए
यह पैसों का नुकसान तो हुआ ही लेकिन किसी इंसान का सपना भी तबाह हो गया कुछ ही घंटे के अंदर क्योंकि 30 लाख रुपए आम इंसान पूरी मेहनत करता है तब जाकर कहीं कर पता है