निधन के बाद शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट वायरल, सदमे में आए फैंस- ‘पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब…’

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. वे म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से लोगों के बीच लोकप्रिय हुई थीं. एक्ट्रेस के निधन से उनके करीबी दोस्त मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी शॉक में हैं. एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी अस्पताल में ही फूट-फूट कर रोने लगे थे. इस बीच, एक्ट्रेस का लास्ट पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वे चमकदार सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही हैं. शेफाली के निधन की खबर से फैंस दुखी हो रहे हैं. वे घटना को ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देख रहे हैं, जिनका निधन भी दिल में आई समस्या से हुई थी.
शेफाली ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 3 दिन पहले किया था जो उनके निधन के बाद सुर्खियों में है. पोस्ट में शेफाली सिल्वर कलर का जंपसूट पहने दिखाई दे रही हैं. गहरे गले की लंबी बाजू वाली ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे स्टूडियो की लाइट के सामने आत्मविश्वास से भरा पोज दे रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी’. एक्ट्रेस के निधन से सदमे में फैंस के लिए इसका अर्थ दर्दनाक रूप ले चुका है
यकीन नहीं कर पा रहे फैंस
शेफाली जरीवाला के फैंस उनके आखिरी पोस्ट में दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस के ‘बिग बॉस’ के पूर्व साथी का जिक्र करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं होता. पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यकीन नहीं होता. यह दिल तोड़ने वाली घटना है.’
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि एक्ट्रेस का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. शेफाली के पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. 2000 के दशक में जब रीमिक्स गानों का दौर चरम पर था, तब शेफाली अपने म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से लोकप्रियता की बुलंदियों को छूने लगी थीं.
शादी के बाद लाइमलाइट से बना ली थी दूरी
शेफाली जरीवाला ‘बिग बॉस 13’ में अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला से दोबारा मिली थीं. उन्होंने 2014 में पराग त्यागी से शादी के बाद लाइमलाइट से दूरी बना ली थी. वे कभी-कभार शोबिज की दुनिया में नजर आती थीं. एक्ट्रेस का अंतिम पोस्ट उनकी जिंदादिल शख्सियत को बयां करता है, जिसमें वे आत्मविश्वास और जिदंगी से भरपूर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के अचानक निधन से एहसास होता है कि जिंदगी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.