उत्तर प्रदेश
मेरठ में घरेलू कलह के चलते 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर दे दी जान

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या कर ली।घटना शताब्दी नगर सेक्टर 4बी की है। जहां 40 वर्षीय राजवीर पुत्र ब्रह्मानंद ने तड़के अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों ने बताया कि राजवीर की पत्नी के एक पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध थे।
जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। गुरुवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।रात का झगड़ा इतना बढ़ गया कि तड़के राजवीर ने आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।