दीपिका कक्कड़ को हुआ ट्यूमर, पति शोएब ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

टीवी की जानी मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ को कौन नहीं जानता है. टीवी की दुनिया में तो उन्होंने नाम कमाया ही है, साथ ही बिग बौस जीतकर उसकी विनर भी बनी थी. लेकिन अब दीपिका के फैंस के लिए बुरी खबर है वे इन दिनों मुसीबत में नजर आ रही है. उनके पति शोएब ने एक वीडियो साझा कर बताया कि उन्हे ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी ने पकड़ लिया है.
जी हां, दीपिका कक्कड़ को लीवर ट्यूमर हुआ है. पति शोएब ने वीडियो बना कर बताया है कि पहले उन्हे पेट में दर्द हुआ. जिससे सबको लगा कि उन्हे एसिडिटी की दिक्कत है, लेकिन जब डॉक्टर ने जांच की तो उन्हें लीवर ट्यूमर बताया गया. एक्ट्रेस के परिवार और चाहने वालो के लिए ये बेहद ही दुख की बात है कि अदाकारा अब बीमार हो गई है. ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई है.
शोएब खुद वीडियो में काफी परेशान और दुखी नजर आ रहे है. शोएब और दीपिका की लव स्टोरी से तो सभी वाकिफ है. फैंस का उन्हे बेहद ही प्यार मिलता है. बता दें, दिपिका को दर्द में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी उनके कई तरह के टेस्ट कराना बाकि है.
शोएब ने यह भी बताया है कि ट्यूमर का इलाज सर्जरी के बिना नहीं किया जा सकता और इसे उसके शरीर से निकालना होगा. जानकारी के मुताबिक, दीपिका तीन दिनों से जांच के लिए अस्पताल में हैं. गौरतलब है कि शोएब ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जहां वे अपनी डेली रूटीन और मस्ती भरे वीडियो साझा करते हैं. बताते चले कि दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत ‘ससुराल सिमर’ के टीवी शो से की थी.