Meerut:मेरठ के सरधना में दो बहनों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी

कस्बे के एक मोहल्ला निवासी दो सगी बहनों का एक युवक के साथ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद महिला ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि कस्बे के मुहल्ला आजाद नगर के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके स्वजन पर एक वर्ष पूर्व हमला कर दिया था।
उस समय महिला पक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व आरोपित उनके घर पहुंचे और मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाया।
विरोध जताने पर आरोपी ने महिला व उसकी बहन का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी थी। पीड़िता द्वारा समझौता न करने पर आरोपितों ने दोनों बहनों की कई आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
पीड़िता ने आरोपी चांदू, शरीफ व जुम्मा पुत्र रशीद व सलमान पुत्र ताजुद्दीन निवासी मुहल्ला आजाद नगर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं