मखौड़ा मठ बस्ती से चलकर 84 कोसी परिक्रमार्थियों का पहला जत्था पहुंचा

*गोंडा*
मखौड़ा मठ बस्ती से चलकर परिक्रमार्थियों का पहला जत्था पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करते हुए मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में जय श्री राम के उद्घोष के साथ बखरिया गांव पहुंचा जहां तरबगंज विधायक प्रेम नारायन पांडे की अगुवाई में क्षेत्रीय लोगों ने परिक्रमार्थियों का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया विधायक ने सभी परिक्रमार्थियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साधु संतों का यह जत्था सोमवार की सुबह डिक्सिर होते हुए रामघाट अमदही के लिए रवाना होगा और यात्रा का अगला रात्रि पड़ाव रामघाट पर ही होगा यात्रा में गया बिहार के राजनंदन दास मध्य प्रदेश के रामनिवास पटना से भुवनेश्वर दास अयोध्या से बिंदु देवी चंद्रभूषण सिंह विभा कुमारी बनारस से सीताराम मिर्जापुर से दशरथ दास तथा चंदौली से राम मूरत सहित पूरे देश से सैकड़ों साधु-संतों शामिल हैं इस दौरान उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सैना पंचायत सदस्य रामधोक मिश्र चंद्र प्रकाश सिंह राजस्व निरीक्षक अवधेश दुबे लेखपाल रामेश्वर तिवारी व्यवस्थापक विजय बहादुर सत्य प्रकाश सिंह सतीश सिंह उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।