Meerut:ममता बनर्जी का पुतला फूंकने पर हिंदू संगठन के अध्यक्ष समेत 17 पर केस दर्ज

कमिश्नरी चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने के मामले में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही समेत पांच के खिलाफ नामजद और 12 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज होने को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने राजनैतिक द्वेष भावना के चलते मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही, संजय सभरवाल समेत कई अज्ञात लोगों ने कमिश्नरी चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया था।
इस दौरान सिविल लाइन पुलिस से पुतला छीनने को लेकर छीनाझपटी भी हो गई थी।इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया था।
सदर थाने में सचिन सिरोही और संजय सभरवाल के खिलाफ रजबन चौकी प्रभारी ने कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगा था कि सचिन सिरोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ी थी। मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ भी की थी।