क्राइम
Meerut: सोरभ हत्याकांड मे कई नई बातें सामने आई

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे कुछ ही दिनों में कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। पुलिस की केस डायरी में कई बातें स्पष्ट हुई हैं।
और कई नई बातें भी सामने आई हैं। सौरभ की हत्या में मुस्कान और साहिल दोनों को बराबर का दोषी बताया गया है।
केस डायरी में पुलिस ने बताया सौरभ की हत्या करने में मुस्कान और साहिल दोनों ही बराबर के दोषी है।
मुस्कान चाकू, ड्रम और सौरभ को बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी। जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया। ड्रम में शव को सील करने का आईडिया भी साहिल का था।
साहिल ने दिल पर चाकू रखा था और मुस्कान ने ऊपर से हाथ मार दिया था। सौरभ की गर्दन काटने में साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का प्रयोग किया था। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों ही हिमाचल में घुमने चले गए थे।