गन्ना लेकर दतौली चीनी मिल जा रही टैक्टर ट्राली पलटी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।की हुई मौत

*गोण्डा*
गोंडा जिले के थाना क्षेत्र मोती गंज मे आज शुक्रवार को मनकापुर चीनी मिल दतौली को गन्ना लेकर जा रही टैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे पुलिस ने इलाज के लिए भेजवाया जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया गया।
थानाध्यक्ष मोतीगंज अनीता यादव ने बताया क्षेत्र के
दतौली मार्ग स्थित भोरहा गांव के समीप एक टैक्टर ट्राली जो गन्ना लेकर जा रही थी अज्ञात कारणो से पलट गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति जो नौबरा के साईं पुरवा गांव निवासी जनक राम उर्फ सुकई लम्बदार पुत्र तुलसी राम उम्र 55 वर्ष ग्राम पंचायत नौबरा के मजरा साई पुरवा गांव निवासी घायल हो गया जिससे हालत गंभीर देख तत्काल जरिए एम्बुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी मुजेहना भेजवाया जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।आवागमन सुगमता के लिए सड़क मार्ग पर पड़े गन्ना को हटवा कर किया आवागमन बहाल।।