बिहार के इन 4 शहरों में महिलाओं कों सफर करना होगा आसान ..

अब बिहार में महिलाओं के लिए इन चार शहरों में यात्रा करना हो जाएगा आसान. इन 4 शहरों में बिहार सरकार महिलाओं के लिए स्पेशल सौगात देने वाली है.जिससे महिलाओं के लिए यात्रा करना सुगम हो जाएगा
सरकार महिलाओं के लिए चलाएगी स्पेशल बस
बिहार सरकार अप्रैल माह से बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस की शुरुआत करने वाली है जिसमें सिर्फ महिला यात्री ही सफर कर सकती है. सरकार कई चरणों में इसकी शुरुआत करने वाली है पहले चरण में पटना में शुरु होगी ये सेवा इसके बाद मुजफ्फरपुर , पूर्णिया और भागलपुर में यह सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इसकी घोषणा की है
निगम ने परिचालन के लिए 20 बसों कों खरीद लिया है
बता दें की इसकी परिचालन के निगम ने 20 बसों कों भी खरीद लिया है. बसें गुलाबी रंग की है ताकि दूर से इस बस कों पहचाना जा सके. शुरुआत में पटना में 8 बस चलाने की योजना है.
बस के सभी कर्मचारी होंगी महिला
इस बस की एक खासियत यह भी है इस बस कों चलाने वाला ड्राइवर, कंडक्टर समेत सभी कर्मचारी महिला ही होंगी.
बस लगे आपातकालीन बटन दबाते ही थाने कों मिल जाएगी सुचना
बता दें की इस बस में सुरक्षा दृष्टि से CCTV कैमरा, जीपीएस समेत कई उपकरण लगे रहेंगे ताकि महिलाओं की यात्रा सुरक्षित हो सके. आपातकालीन स्थिति में बस में पैनिक बटन दबाते ही बगल के थाने कों अलर्ट मिल जाएगा.