तीर्थयात्रियों ने धानेपुर थाने पर प्रदर्शन कर शिकायत किया पुलिस ने मामला सुलह समझौता कराकर शांत कराया

*गोंडा*
सोमवार को धार्मिक स्थल नैमिषारण जा रही एक बस के यात्रियों संग कस्बा धानेपुर में अभद्रता व मारपीट की घटना हो गई। इस दौरान बस पर पथराव भी किया गया। आक्रोशित यात्रियों ने देर शाम को धानेपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए मामले मे लिप्त लोगो पर कार्रवाही की मांग उठाई। महिला यात्रियों ने कहा की घटना मे 3 लोग घायल हुए है। कवरेज के दौरान यात्रियों को पत्रकारों से बात करने पर पुलिस ने रोका भी।
बताया जा रहा है की नैमिषारण जा रही बस पर कस्बा धानेपुर में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया और तीन लोग चोटिल हो गए। आक्रोशित यात्रियों ने धानेपुर थाने पर आकर प्रदर्शन करते हुए कारवाई की मांग की है। बताया जाता है कि होली त्योहार के उपलक्ष्य में इलाके से अलग अलग गांव के लोग नैमिषारण में नैमिष तीर्थ में दर्शन पूजन करने जाते हैं। सोमवार को इलाके के लिए लोग निजी बस बुक कराकर नैमिष तीर्थ जा रहें थे। धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा धानेपुर में बस खड़े होने पर कस्बा धानेपुर के कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया और तीर्थ यात्रियों से मारपीट व गाली गलौज भी की। इस घटना मे तीन लोगों को चोटें आई। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि दो यात्रिकों में आपस में विवाद हो गया था उनको समझा बुझाकर व आपस में सुलह समझौता कराकर बस यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।