अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पाबौ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिला उद्यमियों एवं मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

पाबौ क्षेत्र में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस पर शाखा प्रबंधक ओंकार दत्ता द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ की मेधावी छात्राओं क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही द्वितीय एवं तृतीय दिवस पर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही क्षेत्रीय महिला उद्यमियों को सम्मान देकर बैंक द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को बैंक द्वारा पशुपालन भेड़ बकरी गाय इत्यादि के लिए ऋण संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर शाखा प्रबंधक पाबौ ओंकार दत्ता, खंड विकास अधिकारी पाबौ धूम सिंह एंव मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पाबौ डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा एंव क्षेत्रीय महिलाएं एंव पशुपालक मौजूद रहे