अंतरराष्ट्रीय
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 मे दूसरे स्थान पर पाकिस्तान

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। देशभर में बढ़ते आतंकी हमलों और इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान यहां पहुंचा है।
नई जीटीआई रिपोर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस ने जारी की है। इसमें दुनियाभर के 163 देशों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के दायरे में दुनिया की 99.7 फीसद आबादी आती है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़ी मौतों में पिछले 5 वर्षों से लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 10 वर्षों के दौरान साल दर साल वृद्धि हुई। साल 2024 में पाकिस्तान भर में आतंकवादी हमलों में 45 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।