शिवसेना जिला प्रमुख ने पुलिस में पत्र देकर की गौ हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लक्सर शिवसेना जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने अपने दर्जनों शिव सैनिक कार्यकर्ताओं के साथ लक्सर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गौ हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है शिवसेना जिला प्रमुख ने बताया कि गैर समुदाय के लोगों द्वारा पहले बॉडीटीप में नाबालिक बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया था जो बहुत ही गलत था अब उन लोगों द्वारा सिद्धू गांव से श्रवण कुमार के घर से एक गर्भवती गाय चोरी कर गांव के ही किसान के खेत में जाकर गौ हत्या कर दी गई है बड़ी दुखत घटना है शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने कहा की जिस तरह से यह लोग अपराध कर रहे हैं इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं इनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तो फिर शिवसेना अपने स्तर से कार्रवाई करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है जल्द ही दोषी व्यक्तियों को पड़कर जेल भेजा जाएगा कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देने वाले शिव सैनिक विशाल शर्मा जिला प्रमुख चंद्रशेखर प्रदेश महासचिव राजेंद्र सैनी प्रदेश सचिव ओमकार चौधरी जिला महासचिव राकेश कश्यप जिला सचिव सुधीर कुमार नीरज कुमार विक्की सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।