गोंडा
मसकनवा रेलवे स्टेशन से मायूस होकर लौटे महाकुंभ प्रयागराज में जाने के लिए सैकड़ों तीर्थयात्री

गोण्डा
गोण्डा जिले के विकास खंड छपिया व थाना क्षेत्र छपिया अंतर्गत मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज जाने के लिए बस्ती से प्रयागराज को चल रही मनवर संगम एक्सप्रेस आज श्रद्धालुओं से पूरी ट्रेन बस्ती से भर कर आई जबकि महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए मसकनवां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लगभग पांच सौ यात्री ट्रेन पर चढ़ ही नहीं पाए और मायूस होकर रह गए। यात्री यहां से ऑटो से या निजी वाहन से अयोध्या फिर वहां से प्रयागराज जाने के लिए विवश हुए हैं। जबकि रेल्वे विभाग महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा कर रहा है।